Covid in India: मुंबई बना कोरोना का हॉटस्पॉट, महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 43 नए मामले

- Pradeep Sharma
- 26 May, 2025
Covid in India: मुंबई। Mumbai becomes corona hotspot: महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक ही दिन में 43 नए मामले सामने आए
Covid in India: मुंबई। Mumbai becomes corona hotspot: महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक ही दिन में 43 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 35 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं। बाकी 8 मामले राज्य के अन्य जिलों से सामने आए हैं।
मरीजों की होम आइसोलेशन और अस्पतालों में देखभाल की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को सावधानी बरतने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और बदलते वैरिएंट के कारण स्थिति पर नजर रखना जरूरी है।
बीएमसी ने जारी की गाइडलाइन
मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन में बीएमसी ने लोगों से कहा है कि महानगरपालिका के अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज और मार्गदर्शन की सुविधा दी जा रही है। मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों में मरीजों के लिए विशेष बेड और विशेष कमरों की भी व्यवस्था की गई है।
कोविड के दो नए वैरिएंट की पहचान
देश भर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दो नए वैरिएंट- NB.1.8.1 और LF.7 ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 का एक मामला पाया गया था। मई में LF.7 के चार मामले सामने आए हैं।