Breaking News
:

Covid 19 India: देश के 27 राज्यों में पहुंचा कोरोना, एक सप्ताह में 1200 फीसदी मरीज बढ़े, 3758 एक्टिव केस

Covid 19 India: Corona reached 27 states of the country, patients increased by 1200 percent in a week, 3758 active cases

Covid 19 India: नई दिल्ली। दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना (कोविड-19) तेजी से पांव पसार रहा है। भारत के 27 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों में पहुंच चुका है। इस वक्त देश में कोरोना के कुल 3758 एक्टिव मामले हैं।

Covid 19 India: नई दिल्ली। दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना (कोविड-19) तेजी से पांव पसार रहा है। भारत के 27 राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेशों में पहुंच चुका है। इस वक्त देश में कोरोना के कुल 3758 एक्टिव मामले हैं। शुक्रवार और शनिवार के बीच 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 383 लोग स्वास्थ्य हुए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं।


Covid 19 India: जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून को देश में कोविड के 3758 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। बीते रोज 263 नए कोरोना के मरीज सामाने आए हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोनावायरस के केस में 1200 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


Covid 19 India: इन राज्यों पर सबसे अधिक असर


2019 की तरह केरल में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां फिलहाल 1400 कोरोना के एक्टिव केस हैं, सिर्फ एक यहां 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल के बाद दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सबसे अधिक कोविड-19 के केस सामने आए हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। अस्पतालों में एक फिर कोविड की टेस्टिंग शुरू हो गई है।


Covid 19 India: अब तक कोरोना से कुल 28 मौतें


कोविड के कारण कर्नाटक और केरल में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 से अब तक देश में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 28 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट में होने वाले म्यूटेशन से बने नए वेरिएंट की वजह से मामलों की संख्या बढ़ गई है।


Covid 19 India: संक्रमण अभी गंभीर नहीं


हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बहल ने कहा, ‘पहले कोविड-19 के मामले दो दिन में दोगुने हो जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। संक्रमण की दर अभी हल्की है।’ बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने LF.7 और NB.1.8.1 वेरिएंट को संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना था। कोविड वैक्सीन के इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us