CG News : शराब के नशे में छात्रों से मारपीट, हॉस्टल अधीक्षक हुआ सस्पेंड, पढ़ें पूरी खबर...

- Rohit banchhor
- 08 Jul, 2024
CG News : जशपुर। जिले के फरसाबहार ब्लॉक केप्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास डुमरिया में आदिवासी छात्रों के साथ बेवजह मारपीट और गाली गलौज करने वाले हॉस्टल अधीक्षक को साय सरकार ने पहले सस्पेंड किया
CG News : जशपुर। जिले के फरसाबहार ब्लॉक केप्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास डुमरिया में आदिवासी छात्रों के साथ बेवजह मारपीट और गाली गलौज करने वाले हॉस्टल अधीक्षक को साय सरकार ने पहले सस्पेंड किया, फिर उस हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ़ आज थाने में एफआईआर दर्ज भी किया गया।
CG News : बता दें कि छात्रावास अधीक्षक नर्सिंग मलार्ज 6 जुलाई को नशे की हालत में था और नशे की हालत में ही छात्रावास के छात्रों के साथ मारपीट और गाली गुप्तार कर रहा था। हॉस्टल अधीक्षक के इस हरकत के बाद हॉस्टल के अधिकांश छात्र हॉस्टल छोड़कर भाग गए थे। मण्डल संयोजक लालदेव भगत द्वारा जब घटना की जांच की गई, तो घटना सही पाया गया। इनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर पहले तो हॉस्टल अधीक्षक को निलंबित लिया गया। जिसके बाद आज अधीक्षक के खिलाफ धारा 296,115 एवं 75 के तहत अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया गया।