Axiom-4 Mission: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को IAF ने दी शुभकामनाएं, कल शाम इतने बजे लॉन्च होगा रॉकेट, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे इंडियन

Axiom-4 Mission: नई दिल्ली: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 11 जून, 2025 को एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होने वाले हैं। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनसे बात की और शुभकामनाएं दीं। 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद शुभांशु अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे। भारतीय वायुसेना ने इसे भारतीय अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में एक नया अध्याय बताया।
एक्सिओम स्पेस के चौथे निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बनकर शुभांशु भारत और नासा के बीच अंतरिक्ष सहयोग को मजबूत करेंगे। मिशन की रवानगी से पहले, उन्होंने एक वीडियो संदेश में अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने कहा, "मैं बचपन से राकेश शर्मा की कहानियां पढ़ता और सुनता था। उनकी अंतरिक्ष यात्रा से मैं बहुत प्रेरित हुआ। उड़ान भरना मेरा सपना था, और अब अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका मिला। मुझे एक्सिओम पहुंचने से सिर्फ एक सप्ताह पहले पता चला कि मैं मिशन का हिस्सा हूं। यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अवसर है।"
मिशन को पहले प्रतिकूल मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसरो ने घोषणा की कि अब यह मिशन 11 जून, 2025 को शाम 5:30 या 6:00 बजे (IST) लॉन्च होगा। भारतीय वायुसेना और देशवासियों की शुभकामनाओं के साथ शुभांशु इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए तैयार हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल भारतीय वायुसेना बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।