Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पत्नी निकली साजिश की मास्टरमाइंड, सोनम ने कबूला अपना जुर्म

Raja Raghuvanshi murder case: शिलांग/इंदौर: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है। मुख्य आरोपी और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश में अपनी भूमिका कबूल कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब जांच अधिकारियों ने सोनम के सामने पुख्ता सबूत पेश किए, तो वह टूट गई और फूट-फूटकर रोते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
हनीमून के बहाने रची गई हत्या की साजिश
जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के खूबसूरत पर्यटन स्थल सोहरा में हनीमून मनाने गए थे। 23 मई को दोनों रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे। दो जून को सोहरा के पास एक खाई में राजा का शव बरामद हुआ, जिसके बाद मामला हत्या में बदल गया। मेघालय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लिया। पूछताछ में डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स ने साजिश की परतें खोल दीं, जो सोनम की संलिप्तता को साबित करते हैं।
ऑपरेशन हनीमून: पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मेघालय पुलिस ने इस जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि एसआईटी ने इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरोपियों के घरों से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उनके साथियों को पिछले महीने मध्य प्रदेश और गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक अन्य आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, जिसके बाद सोनम ने हत्या की साजिश में अपनी मुख्य भूमिका स्वीकार की।
क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
पुलिस अब पूरे घटनाक्रम को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है ताकि साजिश की हर कड़ी को स्पष्ट किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। साथ ही, साजिश में शामिल अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।
पुख्ता सबूतों ने खोली साजिश की पोल
जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले, जिनमें डिजिटल फुटप्रिंट्स, कॉल डिटेल्स और व्हाट्सऐप चैट्स शामिल हैं। ये साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने शुरुआत में खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की, लेकिन जब पुख्ता सबूत सामने आए तो वह टूट गई।
कोर्ट में पेश, आगे की कार्रवाई जारी
सोनम को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेघालय पुलिस अब इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।