Palash Muchhal Visit To Premanand Maharaj: स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद संत प्रेमानंद के शरण में पहुंचे पलाश मुछाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
Palash Muchhal Visit To Premanand Maharaj: मुंबई: म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते समारोह कुछ घंटों पहले ही टाल दिया गया। शादी की सभी तैयारियाँ मेहंदी, हल्दी और बाकी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं। इसी बीच पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद अब एक नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Palash Muchhal Visit To Premanand Maharaj: 2 दिसंबर के प्रेमानंद महाराज के सत्संग से वायरल एक फोटो में एक शख्स मास्क लगाकर आश्रम में बैठे दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति पलाश मुच्छल हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो में दिख रहे हाथों की मेहंदी को पलाश की पुरानी तस्वीरों से मिलाकर पुष्टि करने की कोशिश की। कुछ ने उनके ‘जप माला बैग’ को भी पहचानने का दावा किया और इसे पलाश की “पीआर स्ट्रैटजी” तक करार दिया। हालांकि इन दावों पर पलाश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Palash Muchhal Visit To Premanand Maharaj: इस पूरे घटनाक्रम के बीच शादी की नई तारीख को लेकर कई अटकलें लगाई गईं। सोशल मीडिया पर 7 दिसंबर को नई वेडिंग डेट बताया गया, लेकिन स्मृति के भाई श्रवण ने मीडिया से बात करते हुए इसे खारिज किया और कहा कि परिवार से अब तक किसी नई तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। शादी टलने के बाद पलाश के खिलाफ एक महिला के साथ कथित प्राइवेट चैट्स भी वायरल हुए, जिनमें उन पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए गए। हालांकि न तो स्मृति और न ही पलाश ने इन विवादों पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। दोनों सितारों की शादी कब होगी, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

