Murder: लुधियाना में मुस्कान रस्तोगी जैसा कांड, नीले ड्रम में मिली युवक की पैर बंधी लाश

- Pradeep Sharma
- 27 Jun, 2025
Murder: लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक युवक की लाश नीले ड्रम में पाई गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक कौन था और किन कारणों के चलते उसकी मौत हुई है। युवक की गर्दन और पैर रस्सी से बंधे हुए थे।
Murder: लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक युवक की लाश नीले ड्रम में पाई गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक कौन था और किन कारणों के चलते उसकी मौत हुई है। युवक की गर्दन और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तेज बदबू आने के बाद पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद लाश का पता चला।
Murder: रिपोर्ट के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने लुधियाना में ड्रम बनाने वाले 42 यूनिट्स की पहचान की है। जिस ड्रम में लाश मिली है, वह नया लग रहा है। साथ ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस संदिग्ध वाहनों पर भी नजर रखे है।
Murder: सौरभ राजपूत हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां सौरभ राजपूत नाम के युवक की लाश नीले ड्रम में मिली थी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे।