Create your Account
MP News : स्वदेशी और विकास की नई लहर, सीएम मोहन यादव की ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेक इन इंडिया’ की पहल


- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशी परियोजनाओं के जरिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी और विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी पहलों की घोषणा की है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियानों को गति प्रदान करेंगी। भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशी परियोजनाओं के जरिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।
उमरिया में शुरू होने वाली रेल कोच परियोजना से लगभग 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे मुख्य उद्योग के साथ-साथ सहायक उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने इस परियोजना को ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे, जो मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा, “आजादी के बाद देश एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, और मध्य प्रदेश इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।” ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को इस बार स्वच्छता के साथ जोड़ा गया है, जो 2 से 15 अगस्त तक दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में 2 से 12 अगस्त तक तिरंगा मेला, तिरंगा कॉन्सर्ट, साइकिल-बाइक रैली, और तिरंगा यात्रा जैसे आयोजन होंगे। दूसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक नागरिक घरों, कार्यालयों और वाहनों पर तिरंगा लगाकर harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड कर सकेंगे।
सीएम ने इस अभियान को स्वतंत्रता के उत्सव को स्वच्छता और जल संरक्षण के साथ जोड़ने का एक अनूठा प्रयास बताया, जो केंद्रीय पेयजल-स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से चलाया जा रहा है। सीएम ने भोपाल की ऐतिहासिक बेगमों का जिक्र करते हुए कहा कि भोपाल का रेल इतिहास गौरवशाली रहा है। बेगमों ने अंग्रेजों को रेल नेटवर्क के लिए 40 लाख रुपये का योगदान दिया था, जो आज के समय में एक बड़ी राशि है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वदेशी और विकास का यह अभियान मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। सीएम ने यह भी घोषणा की कि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। यह दौरा राज्य की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इसके अलावा, सीएम मोहन यादव आज दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात करेंगे, जहां वन संरक्षण और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, और स्वच्छ ऊर्जा, जल संरक्षण, और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है।
Related Posts
More News:
- 1. Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, मिलेगी ये सुविधा
- 2. MP Labour Law: मध्य प्रदेश में श्रम कानूनों में संशोधन, अब रात में भी काम कर सकेंगी महिलाएं, विधानसभा में तीन विधेयक पारित
- 3. Himesh Reshammiya Bloomberg Pop Power List: ब्लूमबर्ग पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले पहले इंडियन आर्टिस्ट बने हिमेश रेशमिया, हासिल किया ये स्थान
- 4. CG News: रायपुर शहर जिला कांग्रेस युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, जानें क्यों उठाया ये कदम
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.