Kolkata: मेसी के कार्यक्रम में नाराज फैंस ने की स्टेडियम में तोड़फोड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख, मांगी माफ़ी, जांच समिति गठित
Kolkata: कोलकाता। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मेसी के कार्यक्रम से अपेक्षा से पहले चले जाने के बाद नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख और हैरानी जताई है तथा पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Kolkata: दरअसल, अपने G.O.A.T टूर के तहत भारत आए लियोनल मेसी को देखने के लिए हजारों फुटबॉल प्रेमी भारी कीमत पर टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान लैप ऑफ ऑनर के बाद मेसी के जल्दी निकल जाने से कई फैंस भड़क गए। नाराज दर्शकों ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया। स्टेडियम में हुई इस अव्यवस्था के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Kolkata: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस पूरे घटनाक्रम पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जाने वाली थीं और वहां मौजूद हजारों खेल प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मुख्यमंत्री ने लियोनल मेसी और सभी फुटबॉल प्रशंसकों से इस घटना के लिए माफी भी मांगी।
Kolkata: घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन का एलान किया है। इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह व पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी शामिल किया गया है। समिति पूरे घटनाक्रम की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव देगी।

