Gang Rape in Kolkata Law College: कोलकाता में फिर दरिंदगी, लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, कैंपस सील

Gang Rape in Kolkata Law College: कोलकाता। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक शर्मनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। कस्बा इलाके के इस कॉलेज में 25 जून को शाम 7:30 से रात 10:50 के बीच एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों-मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कॉलेज का एक पूर्व छात्र, एक स्टाफ मेंबर और एक मौजूदा छात्र शामिल हैं।
पीड़िता की शिकायत पर कस्बा पुलिस ने FIR दर्ज की और तुरंत कार्रवाई शुरू की। दो आरोपियों को तालबागान क्रॉसिंग के पास से पकड़ा गया, जबकि तीसरे को उसके घर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं ताकि डिजिटल सबूत जुटाए जा सकें। कॉलेज कैंपस को फॉरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच हो चुकी है और गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मनोजीत मिश्रा के वकील आजम खान ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तेज और पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़िता को मुआवजा, मेडिकल, मनोवैज्ञानिक और कानूनी मदद देने की मांग की और 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी। ये घटना कोलकाता में अगस्त 2024 के आरजी कर रेप-मर्डर केस के बाद एक और झटका है, जिसने पूरे देश में गुस्सा भड़काया था।