Crime News : दिनदहाड़े डबल मर्डर, मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल...

- Rohit banchhor
- 09 Jun, 2025
पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News : पटना। बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 9.15 बजे के आसपास न्यू जाफराबाद कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी देवी 61 वर्ष और उनकी 22 वर्षीय बेटी संथाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। महालक्ष्मी के पति धनंजय मेहता 65वर्ष को पैर और हाथ में गोली लगी, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात जटाही मंदिर के पास न्यू जाफराबाद कॉलोनी में हुई। दो बाइक सवार हमलावर सुबह घर में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने 8-10 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे घर की सीढ़ियों पर खून बिखर गया। घटनास्थल पर एक चाकू और दरांती भी बरामद हुई, जो इस हमले की क्रूरता को दर्शाता है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घायल धनंजय मेहता ने अस्पताल में पुलिस को बताया, दो लोग बाइक पर आए थे। अचानक उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। मुझे नहीं पता कि वे कौन थे। प्रारंभिक जांच में मोहल्ले में चल रहे आपसी विवाद को इस हत्याकांड का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस, सिटी एसपी अखिलेश झा और थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से चार कारतूस के खोखे, एक चाकू और एक दरांती बरामद की है। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और डॉग स्क्वॉड की टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में कई कैमरे लगे होने की बात सामने आई है। पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।