Breaking News
:

CG Politics: राज्यपाल के दौरे को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग, बैज ने पूछा- प्रदेश में सरकार राज्यपाल चला रहे हैं? पुरंदर मिश्रा बोले-क्या कांग्रेस से पूछकर जाएं राज्यपाल

CG Politics: Verbal war between Congress and BJP over Governor's visit, Baij asked. Is the Governor running government in state? Purandar Mishra's answer. Should the Governor go after asking Congress?

CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के राज्यपाल के लगातार जिलों के दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। वहीं बीजेपी ने कहा है कि राज्यपाल सरकार के मुखिया हैं। सरकार के संरक्षक और प्रदेश के प्रथम नागरिक है।

 CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के राज्यपाल के लगातार जिलों के दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। वहीं बीजेपी ने कहा है कि राज्यपाल सरकार के मुखिया हैं। सरकार के संरक्षक और प्रदेश के प्रथम नागरिक है। क्या राज्यपाल कांग्रेस से पूछकर जाएं।


CG Politics: सरकार कौन चला रहा है: बैज




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल उठाया कि प्रदेश में सरकार कौन चला रहा है? जनता पहले ही इस सरकार को दिल्ली से चलने वालो रिमोट वाली सरकार कह रही थी। जनता जानना चाहती है कि सरकार क्या राज्यपाल चला रहे हैं? विधानसभा अध्यक्ष चला रहे हैं? या सरकार का नियंत्रण पूरी तरह से मुख्यमंत्री के हाथों में है?


CG Politics: बैज ने आरोप लगाया कि 17 महीने की सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता फैल गई है। आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है, विभागों में जनता का काम नहीं हो रहा है, अवैध काम करने वाले निरंकुश हो गए हैं। सरकार के इस रवैया से परेशान राज्यपाल जिलों में जाकर बैठक ले रहे हैं।


CG Politics: जिले की समस्याओं को सुनना किसी भी तरह से गलत नहीं : पुरंदर मिश्रा




रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि राज्यपाल सरकार के मुखिया है। सरकार के संरक्षक और प्रदेश के प्रथम नागरिक है। संवैधानिक पद पर रहते हुए वे राजनीति में कोई हस्तक्षेप नहीं करते। परंतु जितने आदेश निकलते हैं उसमें लिखा होता है राज्यपाल के आदेशानुसार। जिले में दौरा करना, क्षेत्र का भ्रमण करना, आदिवासियों से मिलना, जिले की समस्याओं को सुनना, जानकारी प्राप्त करना किसी भी तरह से गलत नहीं है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us