Breaking News
:

CG Crime: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार,ऑपरेशन साइबर शील्ड में रायपुर पुलिस को मिली कामयाबी

CG Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले, पीओएस एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, संवर्धक समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CG Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले, पीओएस एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, संवर्धक समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, रायपुर, दुर्ग, धमतरी से पकड़े गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनके द्वारा जारी सिम यूनाइटेड अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार में उपयोग हो रहे हैं। अपराध में शामिल अब तक 7000 से ज्यादा सिम कार्ड और 590 मोबाइल की पहचान हुई है।


CG Crime: ऐसे बनाते थे फर्जी सिम कार्ड


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई केवाईसी के माध्यम से सिम चालू करते थे। जिस कस्टमर के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी उसका विवरण स्वयं ही वेरीफाई कर डी केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। इन फर्जी सिम को म्यूल अकाउंट के ब्रोकर,संचालकों को बेचते थे।


CG Crime: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें नितेश कुमार शर्मा (26) निवासी बागौर बहमोरी, तहसील नागौती, जिला करौली, राजस्थान, पीयूष पांडे (28),निवासी सतना, मध्यप्रदेश, हरविंदर भाटिया (37), निवासी संतरा बाड़ी, दुर्ग, दिलावर सिंह संधू (23) हाउसिंग कालोनी बोर्ड भिलाई,उदय राम यदु (31) निवासी न्यू चंगोराभाठा रायपुर, आशीष कलवानी (30)निवासी खोखोपारा, पुरानी बस्ती, रायपुर, चंदन कुमार सिंह (25) निवासी भनपुरी, रायपुर, सचिन गिरी (21) निवासी झंडा चौक, मोवा, रायपुर, वैभव साहू (25) निवासी सुभाष नगर, कसारीडीह, दुर्ग, सूरज मारकण्डे (20) निवासी कुरूद, धमतरी, अतहर नवाज निवासी मठपुरैना रायपुर शामिल हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us