Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी, शिलॉन्ग पुलिस ने अब इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर को लिया हिरासत में, सोनम से हैं क्या कनेक्शन

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर/शिलॉन्ग। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। शिलॉन्ग पुलिस ने कल रात प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। ये वही है, जिसने राजा हत्याकांड के एक आरोपी विशाल को किराए पर इंदौर के देवास नाका का फ्लैट दिया था। सरेंडर से पहले इसी फ्लैट में सोनम ने फरारी काट रही थी।
Raja Raghuvanshi Murder Case: सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस ने साक्ष्य छिपाने, नष्ट करने के मामले में केस का सहआरोपी बनाया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फ्लैट के गार्ड के साथ मिलकर उस बैग को गायब किया था, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपयों के साथ राजा के जेवर होने की बात कही थी। उधर, सोनम और राज को 13 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के परिवार, ऑफिस, गोदाम के कर्मचारियों और राजा के परिजन के बयान लिए। इंदौर पुलिस को लग रहा था कि शिलांग पुलिस इतना भर करके चली जाएगी, लेकिन शिलॉन्ग पुलिस उस काले रंग के बैग की तलाश में इंदौर आई थी, जिसके बारे में सोनम ने बताया था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का कहना था कि राज ने राजा को ठिकाने लगाने के लिए एक पिस्टल खरीदी थी। पहले पिस्टल से ही राजा को मारना था। बाद में धारदार हथियार से मारा गया। पिस्टल और पांच लाख रुपए काले बैग में कपड़ों के बीच छिपाकर रखे हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case: ये बैग राज ने विशाल के जरिए ऑटो रिक्शा बुक करके सोनम के पास देवास नाका के फ्लैट में भेजा था। 8 जून को इंदौर से निकलते समय सोनम बैग फ्लैट में छोड़कर आई थी। फ्लैट की चाबी गार्ड को सौंपकर आई थी। सोनम के जाने के बाद 10 जून को सिलोम जेम्स अपनी कार से फ्लैट में पहुंचा और बैग उठाकर ले गया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: दिल्ली भागने की फिराक में था सिलोम
शिलांग पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ के बाद सिलोम को दिल्ली भागने से पहले दबोच लिया। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। शिलॉन्ग पुलिस उसे साथ में ले जा सकती है। वहीं, पुलिस को अब काले बैग की तलाश है, जो कि सिलोम जेम्स बताएगा।
Raja Raghuvanshi Murder Case: गार्ड को भी शिलॉन्ग पुलिस तलाश रही है। वह भी शक के घेरे में है। सिलोम अब गिरफ्तार है और उस पर हत्या के आरोपियों की मदद करने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है। कल सोनम और प्रेमी राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।