Samantha-Raj Nidimoru's wedding: समांथा रुथ प्रभु ने की दूसरी शादी, राज निदिमोरु संग लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें
Samantha-Raj Nidimoru's wedding: मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने दूसरी बार शादी कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने द फैमिली मैन 2 के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु संग सात फेरे लेकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर में 1 दिसंबर 2025 की सुबह बेहद निजी समारोह में यह शादी संपन्न हुई, जिसमें केवल 30 मेहमान शामिल हुए।
Samantha-Raj Nidimoru's wedding: शादी की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। तस्वीरों में समांथा और राज एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग और सहजता फैंस का दिल जीत रही है। समांथा ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिर्फ एक हार्ट इमोजी और तारीख “01.12.2025” लिखा, जिसके बाद से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
Samantha-Raj Nidimoru's wedding: समांथा और राज की मुलाकात द फैमिली मैन 2 की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस सीरीज में समांथा ने अहम किरदार निभाया था, जबकि राज निदिमोरु ने इसे को-डायरेक्ट किया था। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अब यह रिश्ता शादी में बदल गया।
Samantha-Raj Nidimoru's wedding: यह समांथा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था। चार साल बाद समांथा ने एक बार फिर अपने जीवन की नई शुरुआत का फैसला किया है।
Samantha-Raj Nidimoru's wedding: फैंस और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स समांथा और राज को नई जिंदगी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी शादी को “खूबसूरत” व “दिल छू लेने वाला” बता रहे हैं।

