Rajasthan News: अमित शाह का जयपुर दौरा, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की करेंगे शुरुआत, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

Rajasthan News: जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर 2025 को राजस्थान की राजधानी जयपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह दौरा तीन महीनों में उनका राजस्थान का तीसरा दौरा होगा। अमित शाह तीन नए कानूनों (बीएनएस, बीएनएसएस, और बीएसए) के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
Rajasthan News: कानून व्यवस्था और सुशासन पर विशेष जोर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। शाह इस दौरान कानून व्यवस्था, भू-प्रबंधन, सुशासन, और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित एक राज्य स्तरीय समीक्षा कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
Rajasthan News: विद्यार्थियों और दुग्ध उत्पादकों को सौगात कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण और दुग्ध उत्पादकों को सब्सिडी राशि हस्तांतरण की शुरुआत करेंगे। यह कदम शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। Rajasthan News: तीन महीने में तीसरा दौरा पिछले तीन महीनों में यह अमित शाह का राजस्थान का तीसरा दौरा है। इससे पहले, 21 सितंबर को वे जोधपुर में रामराज नगर चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे। वहीं, 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था, और 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा में एक आमसभा को संबोधित किया था।