Neha Sharma appeared at ED Office: ईडी मुख्यालय में पेश हुईं एक्ट्रेस नेहा शर्मा, ऑनलाइन बेटिंग एप केस में पूछताछ
Neha Sharma appeared at ED Office: नई दिल्ली: मॉडल और अभिनेत्री नेहा शर्मा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंचीं, जहां उन्हें ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने बताया कि नेहा शर्मा का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अभिनेत्री का नाम इस मामले में कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण सामने आया है।
Neha Sharma appeared at ED Office: सूत्रों के अनुसार, फेडरल एजेंसी इससे पहले भी इसी केस में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना समेत कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है तथा उनकी लगभग 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच कर चुकी है। पिछले सप्ताह ईडी ने नेहा शर्मा को समन भेजकर 2 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था।
Neha Sharma appeared at ED Office: एजेंसी का आरोप है कि बिना अनुमति भारत में काम कर रहा बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भारतीय यूजर्स को निशाना बनाता था। साथ ही, एंडोर्समेंट पेमेंट्स के लिए विदेशी बिचौलियों के जरिये लेयर्ड ट्रांजैक्शन किए गए, जिससे फंड के स्रोत को छिपाया जा सके। सरकार हाल ही में देश में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी पर सख्त कार्रवाई के लिए नया कानून भी लागू कर चुकी है।

