MP News: 56 लाख के कीमती फोन लौटाकर भोपाल पुलिस ने लौटाई खुशियां

- VP B
- 03 Jul, 2024
गुम हुए कीमती मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, उन्होंने इस दौरान पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया
MP News: भोपाल। गुम मोबाइल को लेकर भोपाल की साइबर पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर क्राइम के अंतर्गत काम करने वाली लास्ट सेलफोन यूनिट ने प्रदेश भर से 56 लाख रुपए के कीमती 300 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को सौप दिए। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र ने आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय में खोए हुए मोबाइल उनके असल मालिको को भेंट किए। गुम हुए कीमती मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, उन्होंने इस दौरान पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस का दावा है कि बीते 5 सालों में लास्ट सेल फोन यूनिट चोरी और गुम हुए 6 हज़ार 300 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। जिनकी कीमत 12.20 करोड़ रूपए हैं।
अलग-अलग जिलों से बरामद किए 300 मोबाइल
MP News: सायबर क्राइम भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट ने 56 लाख रुपए कीमती 300 गुम हुए मोबाइल प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद करने में सफलता हासिल की है। लास्ट सेलफोन यूनिट के मुताबिक रायसेन, विदिशा,राजगढ,सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के अलावा पड़ोसी राज्यों से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आवेदकों के गुम मोबाईल बरामद किए गए हैं।
मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग-पुलिस कमिश्नर
MP News: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। मोबाइल के आने से लोगों की जिंदगी में कई साहू लेते आई हैं लेकिन अक्सर मेको पर देखा जाता है कि मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर लोग खासे परेशान हो जाते हैं लोगों की सहूलियत को देखते हुए भोपाल पुलिस ने 2013 में लास्ट सेल फोन यूनिट का गठन किया था। उसके माध्यम से लगातार बड़े अभियान चलाकर लोगों के गुम हुए मोबाइल वापस लौटने का काम भोपाल पुलिस कर रही है।