Dharmendra's Prayer Meet : दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Dharmendra's Prayer Meet : नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली में सोमवार को एक भावुक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। यह प्रार्थना सभा उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आयोजित की, जिसमें फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
Dharmendra's Prayer Meet : डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हेमा मालिनी, उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल ने धर्मेंद्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस दर्दभरे अवसर पर ईशा के एक्स-हसबैंड भरत तख्तानी भी परिवार के साथ मौजूद रहे। सभी के चेहरों पर गहरा दुख साफ दिखाई दे रहा था।
Dharmendra's Prayer Meet : धर्मेंद्र के सम्मान में आयोजित इस प्रार्थना सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता जेपी नड्डा, और रेखा गुप्ता सहित कई दिग्गज शामिल हुए। सभी ने धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का अमूल्य रत्न बताते हुए उनके योगदान को याद किया और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dharmendra's Prayer Meet : 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में धर्मेंद्र का निधन हो गया था। पिछले कुछ समय से वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था। उनका 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को था, लेकिन इस वर्ष यह दिन परिवार के लिए दर्द और स्मृतियों से भरा रहा।
Dharmendra's Prayer Meet : हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “धरम जी… जन्मदिन मुबारक। दो हफ्ते से ज्यादा हो गए, लेकिन आपका जाना आज भी दिल तोड़ देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद को धीरे-धीरे संभाल रही हैं और परिवार साथ होने के लिए भगवान की आभारी हैं।
Dharmendra's Prayer Meet : धर्मेंद्र सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक आदर्श पति, पिता और इंसान थे। उनकी सादगी, उनका व्यक्तित्व और भारतीय सिनेमा के प्रति उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। देशभर में मौजूद लाखों प्रशंसकों के दिलों में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।

