Dharmendra 90th Birthday: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 90वीं जन्मदिन पर भावुक हुए देओल फैमिली, बंगले के बाहर लगा फैंस का तांता
Dharmendra 90th Birthday: मुंबई। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की 90वीं जयंती सोमवार को उनके जुहू स्थित बंगले पर बेहद भावुक माहौल में मनाई गई। दो हफ्ते पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके लीजेंड्री एक्टर की याद में देओल परिवार ने फैंस के लिए खास इंटरेक्शन रखा था। सुबह से ही बंगले के बाहर फैंस का तांता लग गया, कई तो हाथ में धर्मेंद्र की तस्वीरें और नम आंखें लिए पहुंचे। एक फैन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया, जो रोते हुए धरम पाजी की फोटो को सीने से लगाए खड़ा था। सनी देओल और बॉबी देओल भी फैंस के साथ परिवार की तस्वीरें खिंचवाते दिखे, उनकी आंखें भी नम थीं।
Dharmendra 90th Birthday: धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल भी बंगले पहुंचे और दादाजी को श्रद्धांजलि दी। पूरे दिन फैंस ‘धर्मेंद्र अमर रहें’, ‘ही-मैन जिन्दाबाद’ के नारे लगाते रहे। सनी देओल ने फैंस का हाथ थामकर उन्हें सांत्वना दी, जबकि बॉबी ने मुस्कुराते हुए सबके साथ फोटो खिंचवाई। परिवार ने केक काटा और धर्मेंद्र की याद में मौन रखा। बाहर लगे बड़े स्क्रीन पर उनकी फिल्मों के गाने और क्लिप्स चलते रहे, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए।
Dharmendra 90th Birthday: पंजाब के एक साधारण गांव से निकलकर बॉलीवुड पर राज करने वाले धर्मेंद्र ने 60 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कीं। ‘शोले’ का वीरू, ‘चुपके चुपके’ का कॉमेडी किंग, ‘फूल और पत्थर’ का एंग्री यंग मैन – हर रोल में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। ‘ही-मैन’ का टाइटल उन्होंने मार्केटिंग से नहीं, बल्कि ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘हकीकत’ और ‘आया सावन झूम के’ जैसी फिल्मों की दमदार परफॉर्मेंस से कमाया था। 24 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी, लेकिन उनकी 90वीं जयंती पर फैंस ने साबित कर दिया कि धर्मेंद्र आज भी हर दिल में जिंदा हैं।
Dharmendra 90th Birthday: देओल परिवार ने फैंस को संदेश दिया, “पापा हमेशा कहते थे – प्यार से बड़ा कुछ नहीं। आप सबका यही प्यार उन्हें अमर बनाए रखेगा।” आज जुहू का बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के स्वर्णिम दौर की यादों का मंदिर बन गया।

