Cyber Crime : सोशल मीडिया पर अनजान दोस्ती से सावधान, साइबर पुलिस की छात्राओं और महिलाओं के लिए एडवाइजरी जारी...

- Rohit banchhor
- 16 Jun, 2025
पुलिस ने खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली और बाहर रहकर पढ़ने वाली युवतियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
Cyber Crime : भोपाल। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए छात्राओं और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसमें सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि संगठित गिरोह युवतियों को निशाना बनाकर शोषण, मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों में धकेल रहे हैं। पुलिस ने खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली और बाहर रहकर पढ़ने वाली युवतियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को अपने जाल में फंसाने के लिए लग्जरी लाइफस्टाइल और नशे की लत का सहारा ले रहे हैं। कई मामलों में महिलाओं पर जबरन शादी, धर्मांतरण का दबाव, और शारीरिक-मानसिक शोषण की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ प्रकरणों में पीड़िताओं को मानव तस्करी और अनैतिक कार्यों में शामिल करने की कोशिश की गई। इन खतरों से बचने के लिए साइबर पुलिस ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
साइबर पुलिस की गाइडलाइन-
निजी सामग्री से सावधान रहें- अपने मोबाइल में आपत्तिजनक या अंतरंग फोटो-वीडियो न रखें और न ही किसी को ऐसी सामग्री बनाने दें।
अनजान लोगों से दोस्ती न करें- सोशल मीडिया, स्कूल या कॉलेज में बिना पूरी तरह सत्यापन के किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें।
प्रलोभन से बचें- किसी की लग्जरी जीवनशैली के दिखावे में न आएं, क्योंकि यह जाल हो सकता है। नशे की किसी भी लत से पूरी तरह दूर रहें।
अकेले मुलाकात न करें- ऑनलाइन दोस्तों से एकांत में अकेले मिलने से बचें।
तुरंत शिकायत करें- यदि कोई अपराध होता है, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने, www.cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 (टोल-फ्री) पर शिकायत दर्ज करें।