MP Crime : MP में एटीएस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग सहित युवक हिरासत में,सिमी और आईएसआईएस कनेक्शन की आशंका

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2024
MP Crime : भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड एटीएस ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
MP Crime : भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड एटीएस ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है।यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कालोनी और सलूजा कालोनी क्षेत्र में की गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक नाबालिग है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुरुवार सुबह की है। कार्रवाई के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल एटीएस द्वारा किस मामले में इन्हें पकड़ा है, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं।
MP Crime : खंडवा के पंधाना रोड स्थित सलूजा कालोनी और गुलमोहर कालोनी से एटीएस की टीम फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था। रकीब पर सिमी और आईएसआईएस से संबद्ध आरोप है। बताया जा रहा है कि टीम को ऐसा इनपुट मिला है कि फैजान, रकीब के संपर्क में था। नाबालिग को इसलिए पकड़ा गया, क्योंकि वह फैजान के संपर्क में है। फैजान और नाबालिग दोनों मैकेनिक का काम करते हैं।फैजान के बारे में बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करता है।