Video Viral : बंदर की अनोखी करतूत, 500 के नोटों की बारिश की, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी...

- Rohit banchhor
- 16 Jun, 2025
इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं।
Video Viral : कोडैकनाल। तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडैकनाल के गुना केव्स इलाके में एक हैरान करने वाली और मजेदार घटना ने सभी का ध्यान खींचा है। एक बंदर ने कर्नाटक से आए पर्यटकों के बैग से 500 रुपये के नोटों की गड्डी छीनी और पेड़ पर चढ़कर नोटों को एक-एक कर हवा में उड़ा दिया। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं।
बता दें कि कर्नाटक से आए कुछ पर्यटक गुना केव्स के पास घूम रहे थे। उनके बैग में 500-500 रुपये के नोटों की एक गड्डी थी, जो रबर बैंड से बंधी हुई थी। अचानक एक चपल बंदर ने मौका देखकर बैग से नोटों की गड्डी छीन ली और तेजी से पेड़ की ऊंची टहनी पर चढ़ गया। पर्यटकों को पहले लगा कि उनके पैसे अब वापस नहीं मिलेंगे, लेकिन बंदर ने जो किया, वह किसी ने नहीं सोचा था। उसने नोटों को एक-एक करके निकाला, कुछ को फाड़ने की कोशिश की और फिर उन्हें हवा में फेंकना शुरू कर दिया। नीचे खड़े पर्यटकों और अन्य लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल, मजेदार प्रतिक्रियाएं-
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इस अनोखी घटना पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बंदर को भी पता है कि नोटों की वैल्यू अब कम हो गई है! वहीं, कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि शायद ये नकली नोट थे। कई यूजर्स ने इसे मनी रेन का नाम देते हुए बंदर की इस हरकत को मनी हाइस्ट से जोड़कर देखा। यह वीडियो कोडैकनाल की खूबसूरती के साथ-साथ इस मजेदार घटना को भी दुनिया भर में चर्चित कर रहा है।