Uttarakhand News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Uttarakhand News: चम्पावत: गोरलचौड़ मैदान के राजकीय प्रेक्षागृह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतगणना चुनाव का सबसे संवेदनशील चरण है, जिसमें किसी भी लापरवाही या पक्षपात की गुंजाइश नहीं है।
डीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब या नशे का सेवन नहीं करेगा, और अनुशासन में किसी भी समझौते को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण में 225 मतगणना सहायकों और सुपरवाइजरों ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, आरओ लोहाघाट विमी जोशी, पाटी नंदन सिंह आगरी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।