Union Minister Ravneet Singh: राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

- Pradeep Sharma
- 27 Aug, 2024
Union Minister Ravneet Singh: राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू नि
नई दिल्ली/जयपुर। Union Minister Ravneet Singh: राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मंगलवार को राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं निर्वाचित प्रत्याशी की ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
Union Minister Ravneet Singh: बता दें कि यह सीट राजस्थान से कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से खाली सीट पर उपचुनाव हुआ है। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा। इस सीट से रवनीत सिंह बिट्टू इस उपचुनाव के एकमात्र उम्मीदवार थे। कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीट है। बिट्टू के चुने जाने के बाद अब भाजपा एवं कांग्रेस के पास पांच-पांच सीट हैं।