Share Market: उतार चढ़ाव के बाद न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 23850 के पार

- Pradeep Sharma
- 26 Jun, 2024
व्यापर डेस्क: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। बुधवार को सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 स्तर पर बंद हुआ।
Share Market: व्यापर डेस्क: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। बुधवार को सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की मजबूती के साथ 78,674.25 स्तर पर बंद हुआ। जबकि, NSE निफ्टी50 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 23,850 का स्तर पार कर 23,868.80 लेवल पर पहुंच गया। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
Share Market: इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में मजबूती से भी बाजार को मजबूती मिली। बीएसई सेंसेक्स अपने नए हाई 78,759.40 अंकों के अपने नए हाई पर पहुंचा। आखिरकार BSE सेंसेक्स 620.73 (0.79%) अंकों की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ। वहीं NSE निफ्टी50 147.50 (0.62%) अंकों की मजबूती के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ। बाजार बंद होने के पहले ऑल टाइम हाई 23,889.90 पर पहुंचने में सफल रहा। बुधवार को बैंक निफ्टी भी अपने नए ऑल टाइम हाई 52,988.30 पर पहुंचा और 264.50 (0.5%) अंकों की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ।