Paris Olympics: हरमन का चला जादू, हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2 गोल हराया
- Rohit banchhor
- 30 Jul, 2024
पेरिस। India vs Ireland Hockey Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है.
पेरिस। India vs Ireland Hockey Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है. उसने आयरलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे। पूल-B में अब भारतीय टीम का अगला मैच 1 अगस्त को बेल्जियम से होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। जबकि अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
Paris Olympics: मैच में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पहले दो मैचों में कई गलतियां करने वाली भारतीय टीम ने पूल बी के तीसरे मैच में मंगलवार को हाफटाइम तक आयरलैंड पर पूरा दबाव बनाए रखा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला और 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया।

