Operation Sindhu: इजरायल से जंग के बीच ईरान ने फिर खोला एयरस्पेस, अपने ही विमानों से आज 1000 भारतीयों को भेजेगा दिल्ली

- Pradeep Sharma
- 20 Jun, 2025
Operation Sindhu: नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध में आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ रही है। लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। इजरायल के साथ चल रहे युद्ध की वजह से ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है।
Operation Sindhu: नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध में आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ रही है। लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। इजरायल के साथ चल रहे युद्ध की वजह से ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है। इस बीच शुक्रवार को ईरान ने भारतीय समुदाय के लोगों के निकासी के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है।
Operation Sindhu: आज (शुक्रवार) की रात को ईरान से नई दिल्ली 1,000 भारतीय नागरिक पहुंचेंगे। भारतीय नागरिकों को ईरान से दिल्ली लाने के लिए मशहद से एयर चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई है। ईरान के ही विमान से ही भारतीय वतन लौटेंगे।
Operation Sindhu: ईरान के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जो लोग भारतीय ईरान छोड़कर जाना चाहते हैं उनके लिए चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है।