Kartik Aaryan-Johnny Depp: तू मेरी मैं तेरा प्रमोशन के बीच जॉनी डेप से मिले कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
Kartik Aaryan-Johnny Depp: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के बीच हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से मिले। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा हो गया।
Kartik Aaryan-Johnny Depp: कार्तिक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉनी डेप के साथ फोटो साझा की, जिसमें दोनों बेहद सहज और खुश दिखाई दे रहे हैं। फैंस और सेलेब्स दोनों ने इस अद्भुत मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर इसे खास बताया, वहीं कई फैंस ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘रूह बाबा मिल गए जैक स्पैरो से’, तो कुछ ने इसे ‘एपिक क्रॉसओवर’ करार दिया।
Kartik Aaryan-Johnny Depp: कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुप्पी’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। कॉमिक टाइमिंग, रोमांटिक अंदाज़ और मास अपील के चलते वे आज के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं।
Kartik Aaryan-Johnny Depp: उनकी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं और निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा संयुक्त रूप से कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 25 दिसंबर को प्रीपोन कर दिया गया है। इस क्रिसमस पर दर्शकों के सामने रोमांटिक कहानी और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ दोनों विकल्प के तौर पर होंगी।

