Jashpur News : पुलिस ने किया जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़, 75 हजार से अधिक के नकली नोट बरामद...

- Rohit banchhor
- 01 Jul, 2024
Jashpur News : जशपुर। जिला पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने का भंडा फोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Jashpur News : जशपुर। जिला पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने का भंडा फोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच पांच सौ के 75 हजार से अधिक के नकली नोट के साथ 49 हजार के असली नोट जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उड़ीसा के छत्तीसगढ़ में नकली नोट लाकर खपाने से पहली ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया, घटना जिले के बागबाहर थाना क्षेत्र की है।
Jashpur News : मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी के भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसका साथी ओड़िसा से नकली नोट लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास कर रह है और ग्राहक की तलाश कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बागबहार पुलिस की टीम ने भरारी नाला के पास घेराबंदी कर रही थी। इसी दौरान कार में सवार 3 व्यक्ति को पुलिस के आने की भनक लग गई और वे मौका पाकर जंगल की ओर भाग गये। इसमे से एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पुलिस टीम कार की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के पीछे रखे बैग से 75 हजार 500 रूपये जाली नोटों के बंडल जब्त किये गए। साथ ही 49 हजार रुपये के असली नोट भी जब्त हुए।