Filmmaker Vikram Bhatt arrested: 30 करोड़ के IVF फ्रॉड केस में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, उदयपुर ले जाएगी पुलिस
Filmmaker Vikram Bhatt arrested: मुंबई: मुंबई में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को मुंबई पुलिस की मदद से उन्हें वर्सोवा के उस घर से पकड़ा गया, जो उनकी साली का बताया जा रहा है। पुलिस अब बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी, ताकि दोनों को पूछताछ के लिए उदयपुर ले जाया जा सके।
Filmmaker Vikram Bhatt arrested: यह कार्रवाई उस लुकआउट नोटिस के बाद हुई, जो सात दिन पहले विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जारी किया गया था। सभी आरोपियों को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था।
Filmmaker Vikram Bhatt arrested: मामला इंदिरा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत से जुड़ा है। उनका आरोप है कि भट्ट दंपति और सहयोगियों ने उनकी दिवंगत पत्नी की बायोपिक सहित चार फिल्मों में निवेश पर 200 करोड़ रुपये तक रिटर्न देने का वादा किया और इसी बहाने उनसे 30 करोड़ रुपये ले लिए। इस केस में आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें विक्रम भट्ट, श्वेतांबरी, उनकी बेटी कृष्णा, उदयपुर निवासी दिनेश कटारिया और सह-निर्माता महबूब अंसारी शामिल हैं।
Filmmaker Vikram Bhatt arrested: डॉ. मुर्डिया की शिकायत पर करीब 20 दिन पहले भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई थी। विक्रम भट्ट ने पहले इन आरोपों को “मनगढ़ंत” बताते हुए कहा था कि पुलिस को गुमराह किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

