Stampede at Mansa Devi Temple: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से आठ की मौत, कई घायल, सीएम ने किया मुआवजे का एलान, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Stampede at Mansa Devi Temple: हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ। इस दुखद घटना में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए। पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में जुट गईं।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे मंदिर की चढ़ाई के दौरान किसी ने बिजली का करंट फैलने की अफवाह उड़ा दी, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ में लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे कई श्रद्धालु दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू किए और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ। 35 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से आठ की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। सीएम दोपहर करीब दो बजे हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना।
हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हेल्पलाइन नंबर 01334-223999, 9068197350, 9528250926 जारी किए हैं। साथ ही, राज्य आपातकालीन केंद्र के नंबर 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 भी उपलब्ध हैं।