दिल्ली की इस वक्त की बड़ी खबर: बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा-अमित शाह नए RSS कार्यालय केशवकुंज पहुंचे

- Pradeep Sharma
- 19 Feb, 2025
Delhi CM BIG BREAKING: नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु होने से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आरएसएस के नए कार्यालय केशव कुंज पहुंचे हैं।
Delhi CM BIG BREAKING: नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु होने से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आरएसएस के नए कार्यालय केशव कुंज पहुंचे हैं।
Delhi CM BIG BREAKING: बता दें कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब सात बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा।
Delhi CM BIG BREAKING: बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की उपस्थिति में होगी। पार्टी विधायकों द्वारा नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे।
Delhi CM BIG BREAKING: जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है।