Share Market: आईपीओ बाजार में जोश, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल और सोना-चांदी नए शिखर पर

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201 अंक बढ़कर 81,974.89 और निफ्टी 61.5 अंक की बढ़त के साथ 25,109.65 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने बाजार को सहारा दिया, जबकि निवेशक अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर स्पष्टता की प्रतीक्षा में हैं।
Share Market: अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण रुपया 2 पैसे गिरकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, इस्राइल-हमास संघर्ष विराम समझौते के बाद पश्चिम एशिया जोखिम प्रीमियम में गिरावट दर्ज की गई है। जापान का निक्केई इंडेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया।
Share Market: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने दो दिनों में लगातार पूंजी प्रवाह किया है, जबकि आरबीआई ने रुपये की स्थिरता के लिए 15 अरब डॉलर की स्थिति बनाई है। कमोडिटी बाजार में सोने ने पहली बार 4,000 डॉलर का स्तर पार किया और चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची।
Share Market: विशेषज्ञों का कहना है कि मुनाफावसूली और भू-राजनीतिक हालात बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, टाटा कैपिटल का आईपीओ 1.95 गुना और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 3.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जिससे निवेशकों की सकारात्मक भावना झलकती है।