Raipur City News : खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, आई-20 कार में 5 युवकों ने मचाया हुड़दंग, देखें वीडियो

- Rohit banchhor
- 12 Oct, 2025
वीडियो में युवक कार की खिड़की से लटककर स्टंट करते और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते नजर आ रहे हैं।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार और स्टंट का खौफनाक खेल देखने को मिला है। शनिवार देर रात शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज के बीच पांच युवकों ने आई-20 कार में जमकर हुड़दंग मचाया। वीडियो में युवक कार की खिड़की से लटककर स्टंट करते और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की है। स्पीड लिमिट से कई गुना तेज रफ्तार में दौड़ रही इस कार में बैठे युवकों ने न केवल अपनी बल्कि सड़क पर चलने वालों की जान भी खतरे में डाल दी। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है और युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “रात में सड़कों पर स्टंटबाजी आम हो गई है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।”