CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार

CG Weather Update: रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद अब उत्तर-पूर्वी मानसून का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, समुद्र से आने वाली नम हवाओं के कारण आने वाले दिनों में रात के तापमान में हल्की वृद्धि भी हो सकती है।
CG Weather Update: दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 अक्टूबर से बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही 20 अक्टूबर को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी नम हवा के प्रभाव से बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं। राजधानी रायपुर में भी आंशिक बादल बने रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इससे रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
CG Weather Update: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में और सबसे कम अम्बिकापुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।