CG Crime : लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 2 क्विंटल मादक पदार्थ जब्त...

- Rohit banchhor
- 30 Jun, 2024
CG Crime : सक्ती। जिले के डभरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोघरी के पास लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है।
CG Crime : सक्ती। जिले के डभरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोघरी के पास लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर आरोपी युवक घबरा गया और कार से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार खंभे से जा टकराई। जब पुलिस कार की तलाशी ली, तो उसमें 201 पैकेट में 2 क्विंटल गांजा भरा मिला। जिसकी कीमत 16 लाख 8 हजार रुपये बताई जा रही है।
CG Crime : बता दें कि डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार में मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आ रहा है। सूचना मिलते ही डभरा पुलिस हरकत में आई और पकडऩे के लिए टीम तैनात कर दी। पुलिस अधीक्षक को भी इसकी सूचना दे दी गई और कार्रवाई के लिए टीम रवाना की गई। ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान कार क्रमांक सीजी 13 एक 6113 में यह गांजा बरामद किया गया है।
CG Crime : बताया जा रहा है कि ग्राम घोघरी मेन रोड में जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा घबरा गया और कार के खंभे से टकराते ही दो लोग भागने लगे तब पुलिस ने उनको घेराबंदी भी की लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। जिसमे विधिवत कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिस थाना डभरा थाना इभरा जिला तक्त कोतमा अनूपपुर से एक आरोपी को पकड़ा गया एसपी अंकिता शर्मा निर्देश पर प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन निवासी वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
CG Crime : उसने जुर्म स्वीकार किया। कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा हुआ बरामद किए। प्रत्येक पैकेट में एक किलो गांजा है। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पैकेट की कीमत करीब 8 हजार रूपये है। कुल 16 लाख 8 हजार रूपयों के गांजा को बरामद किया गया है। कार को जब्त कर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।