Bihar Crime : ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की खेत में गोली मारकर हत्या, शहर में दहशत का माहौल

- Rohit banchhor
- 13 Jul, 2025
पुलिस पुरानी रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।
Bihar Crime : पटना। पटना के पिपरा इलाके के शेखपुरा गांव में शनिवार शाम एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की खेत में काम करते वक्त अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत की ओर से गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि सुरेंद्र कुमार अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।
पटना में यह हत्या ऐसे समय में हुई है, जब एक हफ्ते के भीतर कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हो चुकी हैं। 4 जुलाई को उद्योगपति गोपाल खेमक की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके अलावा, गुरुवार को रानीतालाब इलाके में एक बालू कारोबारी की हत्या ने भी सनसनी फैलाई थी। इन घटनाओं ने बिहार की राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि तनाव को नियंत्रित किया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्या सुनियोजित हो सकती है, क्योंकि सुरेंद्र कुमार की क्षेत्र में अच्छी पहचान थी। पुलिस पुरानी रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।