Big Accident : टायर बदलते वक्त तीन वाहनों की टक्कर, दंपति समेत 3 की मौके पर मौत
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2025
हादसे के कुछ ही पलों बाद पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरा गई, जिससे तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गई।
Big Accident : निंबाहेड़ा। राजस्थान के निंबाहेड़ा में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा मल्टी के पास रात करीब 11 बजे सड़क किनारे पिकअप वाहन का टायर बदला जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही मारुति ओमनी अनियंत्रित होकर पिकअप में जा घुसी। हादसे के कुछ ही पलों बाद पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरा गई, जिससे तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में नीमच निवासी लखन और उनकी पत्नी सविता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंदसौर निवासी पिकअप चालक बसंतीलाल ने भी घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में पिकअप का सहचालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है, जिन्हें परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर सौंपा जाएगा।

