Breaking News
:

2025 बजाज पल्सर RS200: नई तकनीक और स्टाइल के साथ लॉन्च, जानिए 5 बड़ी खासियतें...

Bajaj Pulsar RS200

वहीं, सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।

Bajaj Pulsar RS200 : नई दिल्ली। निकट भविष्य में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हाल में ही बजाज ऑटो ने अपनी मोस्ट-अवेटेड 2025 पल्सर RS200 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड पल्सर RS200 में नए डिजाइन वाले रियर प्रोफाइल के साथ ग्राफिक्स और फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में 2025 पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है। बता दें कि कंपनी ने साल 2015 में पल्सर RS200 को लॉन्च किया था। आइए एक नजर डालते हैं नई पल्सर की 5 बड़ी खासियतों पर।


Bajaj Pulsar RS200 : नया रियर प्रोफाइल-
नई पल्सर के फ्रंट फेसिया में DRLs के साथ ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। जबकि रियर सेक्शन में नया LED टेल लैंप दिया गया है। बता दें कि नई पल्सर RS200 3 कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक में उपलब्ध है।


Bajaj Pulsar RS200 : न्यू एलसीडी कंसोल-
नई पल्सर में सबसे बड़ा अपडेट ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। नए ग्लास एलसीडी डिस्प्ले को कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, इंटीग्रेटेड एम्बिएंट लाइट सेंसर और गियर इंडिकेशन के रूप में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।


Bajaj Pulsar RS200 : डुअल-चैनल ABS-
स्टॉपिंग पावर दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से आती है जो डुअल-चैनल ABS के साथ काम करते हैं। वहीं, सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।


Bajaj Pulsar RS200 : कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन-
पावरट्रेन के तौर पर बाइक में199.5cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.3bhp की अधिकतम पावर और 18.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।


Bajaj Pulsar RS200 : इन बाइक्स से होता है मुकाबला-
बता दें कि 2025 पल्सर RS200 का मार्केट में मुकाबला केटीएम आरसी 200, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 जैसी बाइक से होता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us