Uttarakhand : UKSSSC ने जारी किया 2025 भर्ती परीक्षा का नया कैलेंडर, देखें प्रमुख तिथियां

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
आयोग ने पहले जारी किए गए कुछ परीक्षा कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए संशोधित तारीखों की घोषणा की है।
Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में 3791 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए नया परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब ये सभी परीक्षाएं 3 अगस्त से 10 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग ने पहले जारी किए गए कुछ परीक्षा कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए संशोधित तारीखों की घोषणा की है।
प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें:-
3 अगस्त: जिला पुलिस, पीएसी और आईआरबी में कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षा
18 अगस्त: कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य पदों की टंकण परीक्षा
24 अगस्त: लैब असिस्टेंट, उद्यान, पशुपालन और मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 पदों की परीक्षा
31 अगस्त: फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा
7 सितंबर: सहायक लेखाकर और संबंधित पदों की परीक्षा
21 सितंबर: स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा
5 अक्टूबर: सहकारी निरीक्षक वर्ग-3 और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता विभाग)
12 अक्टूबर: सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) और प्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा)
9 और 10 नवंबर: राज्य एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदों की परीक्षा
आयोग सचिव डॉ. एस.के. बरनवाल ने कहा कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।