Uttarakhand News: राज्य कर विभाग में मोबाइल टीमें समाप्त करने की तैयारी, ऑडिट विंग होगा मजबूत

Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड के राज्य कर विभाग में सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात मोबाइल टीमों को समाप्त करने की योजना बन रही है। शासन ने इसके लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा है। जीएसटी चोरी रोकने के लिए ऑडिट विंग को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।
वर्तमान में प्रदेश में 11 मोबाइल टीमें तैनात हैं, जो बिना बिल के माल की आवाजाही पर नजर रखती हैं। इनमें सहायक आयुक्त, उपायुक्त, राज्य कर अधिकारी और निरीक्षक शामिल हैं। शासन की समीक्षा में पाया गया कि मोबाइल टीमों से राजस्व में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। इनका कार्य संभागीय कार्यालयों से भी हो सकता है। मोबाइल टीमों के अधिकारियों को ऑडिट विंग और अन्य कार्यों में उपयोग करने की योजना है।
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी ऑडिट विंग को सशक्त किया जाएगा। वर्तमान में ऑडिट विंग के जरिए जीएसटी रिकवरी कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। मोबाइल टीमों को समाप्त करने का प्रस्ताव विभाग से मांगा गया है, जिस पर शासन स्तर पर विचार होगा।