Share Market: लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 211 अंक टूटा, निफ्टी 24100 के करीब

- VP B
- 02 Jul, 2024
टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में खुले।
Share Market: व्यापार डेस्क: मंगलवार को प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों से फिसल गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स उच्च स्तर 79,855 से 600 अंक से अधिक गिरकर 79,236 स्तर पर आ गया, जबकि NSE निफ्टी50 शुरुआती सत्र में 24,200 के स्तर के बाद 24,100 पर आ गया।
Share Market: सेंसेक्स पैक से, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और भारती एयरटेल बढ़त के साथ खुले, वहीं टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में खुले।