Share Market: पांच दिनों बाद हरे निशान पर लौटकर बाजार, सेंसेक्स 1293 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के करीब

Share Market: व्यापार डेस्क: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिससे पांच दिनों के बाद बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1,292.9 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की बढ़त 81,332.7 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी फिफ्टी 428.7 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,834.8 अंक पर बंद हुआ।
Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 7.16 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 456.98 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तेजी के पीछे घरेलू और वैश्विक संकेतकों में सुधार, सकारात्मक निवेशक भावना और विभिन्न सेक्टरों में मजबूत खरीदारी मुख्य कारण रहे। बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और टेक्नोलॉजी सेक्टरों ने बाजार को प्रमुख रूप से बढ़ावा दिया।