Raipur News : साइंस कॉलेज में आधी से अधिक सीटें खाली, आज से शुरू होगी ओपन काउंसलिंग

- Rohit banchhor
- 15 Jul, 2024
Raipur News : रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय में दो मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष की आधी से अधिक सीटें खाली हैं।
Raipur News : रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय में दो मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष की आधी से अधिक सीटें खाली हैं। पहली मेरिट लिस्ट 26 जून और दूसरी 8 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें 80ः से अधिक कटऑफ गया था। इन दोनों मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी।
Raipur News : कॉलेज में बायो और मैथ्स ग्रुप की केवल 33 प्रतिशत सीटें भरी गई हैं। अब कॉलेज 15 जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगी। ओपन काउंसलिंग में 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।
Raipur News : बीएससी में 954 सीटें
साइंस कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिनमें से सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो (220) और मैथ्स (230) ग्रुप में हैं।
Raipur News : कॉलेज में काउंसलिंग की तिथियाँ इस प्रकार हैं-
15 जुलाई- सीबीबीटी, सीजेडबीटी
16 जुलाई- सीबीएमबी, सीबीबीसी, सीजेडबीसी
18 जुलाई- सीबीडी, सीजेडडी, सीबीजी, सीजेडजी
19 जुलाई- सीबीजेड
Raipur News : छत्तीसगढ़ कॉलेज की तीसरी लिस्ट जारी-
रायपुर के दूसरे सबसे बड़े महाविद्यालय छत्तीसगढ़ कॉलेज ने तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कटऑफ 70 प्रतिशत से ऊपर है। तीसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार बीए का कटऑफ 74.2 प्रतिशत, बीएससी बायो में 81 प्रतिशत, बीएससी मैथ्स में 78 प्रतिशत, और बीकॉम में 89 प्रतिशत गया है। इस लिस्ट के अनुसार 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद खाली सीटों के लिए छत्तीसगढ़ कॉलेज में 19, 20 और 22 जुलाई को ओपन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
Raipur News : कॉलेज की सीटें-
छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्नातक के लिए कुल 1400 सीटें हैं, जिनमें बीकॉम फर्स्ट ईयर में 235, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस में 30, और बीएससी बायो में 60 सीटें शामिल हैं।