Pradeep Mishra : कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने दंडवत होकर नाक रगड़ी, राधा रानी से माफी मांगते हुए कहा ये...

- Rohit banchhor
- 29 Jun, 2024
Pradeep Mishra : बरसाना। उत्तरप्रदेश के बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर में शुक्रवार को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे और दिए गए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली।
Pradeep Mishra : बरसाना। उत्तरप्रदेश के बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर में शुक्रवार को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे और दिए गए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली। बताया जाता है कि साधु-संतों के भारी विरोध के बाद बरसाना पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के सामने पहले सिर झुकाया फिर दंडवत होकर नाक रगड़ी। कथावाचक ने राधा रानी से माफी मांगते हुए कहा, उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसके लिए राधा रानी उन्हें माफ करें। राधा रानी के भक्त उन्हें माफ करें। साथ ही प्रदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि वह अपनी हर कथा में यह कहेंगे कि उन्होंने राधा रानी के बारे में गलत शब्द कहे, जिसके लिए राधा रानी उन्हें माफ करें। इस दौरान मंदिर और परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
Pradeep Mishra : बता दें कि कुछ दिन पहले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर विवादित बयानबाजी कर दी थी, इसके बाद श्रद्धालुओं में जबरदस्त विरोध बढ़ गया था। बीते सोमवार को लेकर ब्रज तीर्थ देवालय न्यास की ओर से गहवरवन के रास मंडप में महापंचायत भी की गई थी। इस पंचायत में साधु, संत और ब्रजवासियों ने मिश्रा को ब्रज में नहीं घुसने देने का ऐलान किया था। साथ ही कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की आह्वान भी किया था। मुकदमा न लिखे जाने पर साधु संतों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।