Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में हुईं परफॉर्मेंस पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा...

- Rohit banchhor
- 28 Jul, 2024
Paris Olympics 2024 : पेरिस। पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी विवादों में घिर गई है।
Paris Olympics 2024 : पेरिस। पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी विवादों में घिर गई है। कुछ परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर सवाल उठाए हैं। खासकर ड्रैग क्वीन द्वारा किए गए द लास्ट सपर एक्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है।
Paris Olympics 2024 : द लास्ट सपर वाली परफॉर्मेंस में ड्रैग क्वीन्स को शिष्यों के रूप में दिखाया गया है, जबकि बीच में मुकुट पहने एक महिला को यीशु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। कई लोग इस परफॉर्मेंस को ईसाइयों का अपमान बता रहे हैं और इसे लेकर गुस्सा जता रहे हैं।