Breaking News
:

Meenakshi Lekhi: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान हादसे का शिकार हुई मीनाक्षी लेखी, बीच में छोड़नी पड़ी यात्रा

Meenakshi Lekhi injured, Kailash Mansarovar accident, Minister during spiritual journey, BJP leader yatra update

Meenakshi Lekhi

Meenakshi Lekhi: पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल दिल्ली की पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में घोड़े से गिरकर घायल हो गईं। उनकी कमर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ रहा है।


पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के अनुसार, मीनाक्षी लेखी 48 सदस्यीय तीर्थयात्री दल के साथ 8 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुई थीं और 14 जुलाई को लिपुलेख दर्रा पार कर तिब्बत पहुंची थीं। शनिवार को माउंट कैलाश की परिक्रमा के दौरान यह हादसा हुआ। घायल होने के बाद उन्हें तत्काल तकलाकोट ले जाया गया, जो दारचिन से 102 किमी दूर है। तकलाकोट यात्रा का दूसरा पड़ाव है।


प्रशासन ने बताया कि मीनाक्षी लेखी को नावीढांग लाया जा रहा है, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून ले जाया जाएगा। वहां उनका इलाज किया जाएगा। यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us