Breaking News
:

Maruti Jimny : मारुति का बड़ा सरप्राइज, इस SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को मिलेगा 2.50 लाख का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ इस महीने...

Maruti Jimny

खास तौर पर जेटा वैरिएंट पर 45,000 के अतिरिक्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Maruti Jimny : डेस्क न्यूज। मारुति सुजुकी इंडिया ने इस अक्टूबर अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV जिम्नी पर बड़ा डिस्काउंट पेश किया है। कंपनी इस महीने जिम्नी खरीदने वाले ग्राहकों को 2.50 लाख तक के बेनिफिट्स दे रही है। हालांकि, यह खास ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) सेवा का लाभ उठाते हैं। जिम्नी की बिक्री में गिरावट को देखते हुए कंपनी ने इस ऑफर के तहत डिस्काउंट की घोषणा की है। खास तौर पर जेटा वैरिएंट पर 45,000 के अतिरिक्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख से 14.79 लाख तक है, और इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से होता है।


Maruti Jimny : जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।


Maruti Jimny : इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।


Maruti Jimny : सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। 

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us