Karnataka CM controversy: सिद्धारमैया ने खारिज की अनबन की अफवाहें, बोले-पांच साल तक रहूंगा कर्नाटक का CM, ढाई-ढाई साल का फार्मूला बकवास

- Pradeep Sharma
- 02 Jul, 2025
Karnataka CM controversy: मैसूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेतृत्व में बदलाव की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मैसूर में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ प्रेस
Karnataka CM controversy: मैसूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेतृत्व में बदलाव की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मैसूर में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "हमारा सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी।
Karnataka CM controversy: सिद्धारमैया ने बीजेपी और जेडी(एस) पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या वे कांग्रेस हाईकमान हैं? जो अनबन की बातें फैला रहे हैं। उन्होंने डीके शिवकुमार के साथ किसी भी मनमुटाव की खब रों को बकवास बताया और दोनों ने हाथ उठाकर मीडिया के सामने एकजुटता दिखाई।
Karnataka CM controversy: बता दें हाल ही में कुछ कांग्रेस विधायकों, खासकर डीके शिवकुमार के समर्थकों ने नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने दावा किया था कि 100 से ज्यादा विधायक शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लेकिन, कर्नाटक के लिए AICC के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ कर दिया कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री रहेंगे और नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा।
Karnataka CM controversy: कर्नाटक कांग्रेस में कुछ समय से सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर तनाव की खबरें थीं। कुछ लोग दावा कर रहे थे कि दोनों के बीच सत्ता बंटवारे का समझौता था, जिसे सिद्धारमैया के खेमे ने खारिज किया। लेकिन, अब हाईकमान और सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि सरकार स्थिर है और वह पूरे टर्म तक CM रहेंगे।